May 3, 2025 11:42 am

May 3, 2025 11:42 am

Search
Close this search box.

पीएम मोदी के साथ लाल किले पर मौजूद होंगे ये 6000 खास मेहमान, जानें कौन हैं

लाल किले पर 6000 विशेष मेहमान आएंगे। - India TV Hindi

Image Source : PTI
लाल किले पर 6000 विशेष मेहमान आएंगे।

भारत 15 अगस्त 2024 को अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाएगा। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐतिहासिक लाल किले से राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे औ र देश के नाम संबोधन देंगे। आपको बता दें कि इस साल स्वतंत्रता दिवस की थीम ‘विकसित भारत@2047’ रखी गई है। केंद्र सरकार ने इस वर्ष लाल किले पर समारोह देखने के लिए लगभग 6,000 विशेष मेहमानों को आमंत्रित किया है। आइए जानते हैं कौन हैं ये खास मेहमान।

यहां देखें मेहमानों की लिस्ट: 

  • अटल इनोवेशन मिशन और पीएम एसएचआरआई (राइजिंग इंडिया के लिए प्रधान मंत्री स्कूल) योजना से लाभान्वित छात्र, और ‘मेरी माटी मेरा देश’ के तहत मेरा युवा भारत (एमवाई भारत) और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। अतिथियों में जनजातीय कारीगर/वन धन विकास सदस्य और राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा वित्त पोषित जनजातीय उद्यमी भी शामिल हैं। इनके अलावा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभार्थी और किसान उत्पादक संगठनों के प्रतिनिधि भी लाल किले पर मौजूद होंगे।


     

  • लाल किले पर मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता (आशा), सहायक नर्स मिडवाइफ (एएनएम) और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, निर्वाचित महिला प्रतिनिधि, संकल्प के लाभार्थी: महिला सशक्तिकरण केंद्र, लखपति दीदी और ड्रोन दीदी पहल और सखी केंद्र योजना और बाल कल्याण समिति और जिला बाल संरक्षण इकाइयों के कार्यकर्ता भी समारोह के गवाह बनेंगे।

  • हाल ही में संपन्न पेरिस ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय दल को भी समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के प्रत्येक ब्लॉक से एक अतिथि, सीमा सड़क संगठन के कार्यकर्ता, प्रेरणा स्कूल कार्यक्रम के छात्र और प्राथमिकता क्षेत्र की योजनाओं में संतृप्ति हासिल करने वाली ग्राम पंचायतों के सरपंच भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
  • इस भव्य समारोह को देखने के लिए पारंपरिक पोशाक पहने विभिन्न राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 2,000 लोगों को भी आमंत्रित किया गया है। MyGov और आकाशवाणी के सहयोग से रक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित विभिन्न ऑनलाइन प्रतियोगिताओं के तीन हजार (3,000) विजेता भी समारोह का हिस्सा होंगे।

जानें क्या होगा स्वतंत्रता दिवस समारोह का शेड्यूल

स्वतंत्रता दिवस समारोह का शेड्यूल

Image Source : PTI

स्वतंत्रता दिवस समारोह का शेड्यूल

ये भी पढे़ं- Independence Day 2024: स्वतंत्रता दिवस को लेकर नेपाल और पाकिस्तान से लगती सीमा पर सुरक्षा बढ़ी, जवान अलर्ट

मुंबई से लंदन के लिए उड़ा एयर इंडिया का विमान अचानक वापस लौटा, ये वजह आई सामने

Latest India News

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More