May 4, 2025 12:18 am

May 4, 2025 12:18 am

Search
Close this search box.

टल गई UGC NET 2024 एग्जाम की तारीख, यहां जानें क्यों एनटीए ने लिया यह बड़ा फैसला

UGC NET 2024- India TV Hindi

Image Source : FILE PHOTO
UGC NET 2024

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 26 अगस्त को होने वाली UGC-NET जून 2024 परीक्षा स्थगित कर दी है। एजेंसी ने आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर UGC NET जून 2024 परीक्षा सिटी स्लिप भी अपलोड कर दी है। अब यह परीक्षा 27 अगस्त को आयोजित की जाएगी।  NTA ने इसका कारण भी बताया है। एजेंसी ने कहा है कि 26 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी होने के कारण यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन-नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC NET 2024) को स्थगित कर दिया गया है।

जारी हुआ नोटिस

एजेंसी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर इस संबंध में एक नोटिस जारी किया है। ऑफिशियल नोटिस में लिखा गया, ’26 अगस्त 2024 को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के कारण, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 26 अगस्त 2024 की परीक्षा को 27 अगस्त तक पुनर्निर्धारित करने का निर्णय लिया है। शेष कार्यक्रम 2 अगस्त के सार्वजनिक नोटिस के अनुसार ही रहेगा।’

पहले ही एग्जाम सिटी स्लिप अपलोड

टेस्टिंग एजेंसी ने 21, 22 और 23 अगस्त को होने वाली परीक्षा के लिए अपनी वेबसाइट पर UGC NET 2024 एग्जाम सिटी स्लिप पहले ही अपलोड कर दी है। परिणाम परीक्षाओं की परीक्षा सिटी स्लिप नियत समय में आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। सभी उम्मीदवारों को नवीनतम अपडेट के लिए NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र रखने की सलाह दी गई है। UGC – NET जून 2024 से संबंधित किसी भी स्पष्टीकरण के लिए, उम्मीदवार 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं या ugcnet@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

NMC ने सभी मेडिकल कॉलेज को दिए महत्वपूर्ण निर्देश, ये नई पॉलिसी बनाने पर दिया जोर

 

Latest Education News

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More