May 13, 2025 2:28 pm

May 13, 2025 2:28 pm

Search
Close this search box.

Video: पापा जा रहे थे घूमने, बेटा करना लगा सवाल, फिर जो जवाब मिला वह देख लोग बोले- सही किया कई दिन से पीठ खुजा रही थी इसकी

बच्चे का वीडियो खूब वायरल हो रहा है- India TV Hindi

Image Source : SOCIAL MEDIA
बच्चे का वीडियो खूब वायरल हो रहा है

छोटे बच्चे अक्सर बेवजह सवाल करते रहते हैं। कई बार लोग उनका जवाब दे देते हैं। लेकिन कई बार लोगों को उनके सवालों से चिढ़ होने लगती है। खास कर तब जब बच्चा दुलार में आपसे बदतमीजी करने लगता है। कुछ ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। जहां एक बच्चा अपने पापा से फिजूल के सवाल करता है। जिससे उसके पापा उस पर गुस्सा हो जाते हैं और फिर उसे ऐसा सबक सीखाते हैं कि दोबारा वह अब ऐसी हिमाकत नहीं करेगा।

बच्चे को पापा ने सिखाया सबक

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा कुर्सी पर बैठे मस्त गाना गा रहा है। फिर अचानक से वह उठता है और अपने पापा से पूछने लगता है कि पापा आप कहां जा रहे हैं? उसके पिता ने जवाब दिया कि वह अपने दोस्तों के साथ बाहर घूमने जा रहे हैं। इस पर बच्चा उन्हें बोलता है कि आज कल आपका घूमना-फिरना ज्यादा नहीं हो रहा है? पहले तो उसके पिता को इस बात पर यकीन नहीं होता कि उनके लड़के ने उनसे ये क्या पूछ लिया। फिर उन्होंने बच्चे से पूछा कि तुमने अभी क्या बोला? जिसके बाद बच्चा दोबारा अपना सवाल दोहराता है और कहता है कि आज कल आपका घूमना-फिरना ज्यादा नहीं हो रहा है। ऐसे में पिता उससे एक बार और पूछते हैं कि तुमने अभी क्या कहा? लड़के ने फिर से अपना वहीं सवाल दोहराया। इसके बाद बच्चे के पिता उसकी इस बदतमीजी पर गुस्सा हो जाते हैं और उसे पकड़ कर उसकी पिटाई करनी शुरू कर देते हैं। आगे वीडियो में कुछ नहीं दिखता लेकिन लड़के के रोने की आवाज जरूर सुनाई देती है।

वीडियो पर लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @the_baigan_vines नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे देखने के बाद तमाम लोगों ने कमेंट किया और वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने कमेंट कर कहा – पिता जी क्या करें इसने खुद ही उड़ता तीर ले लिया। पिता ने तो उसे तीन मौका दिया था अपनी गलती सुधारने के लिए लेकिन उसने फिर से वही गलती कर दी। दूसरे ने लिखा- पिता ने बिल्कुल सही किया, बच्चों की ऐसी बदतमीजी सच में इग्नोर करने वाली चीज नहीं है। तीसरे ने लिखा- सही किया, बहुत दिन से इसकी पीठ खुजा रही थी। वीडियो देखने के बाद कई लोगों का कहना है कि ये वीडियो स्क्रिप्टेड है।  

ये भी पढ़ें:

Video: शख्स की अंग्रेजी सुन इन्टर्व्यूअर ने पकड़ लिया अपना माथा, आप भी सुनिए हंसते-हंसते हो जाएंगे लोट-पोट

Paris Olympics 2024 के 10 वायरल मोमेंट जो इंटरनेट पर छा गए, देखें Video

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More