May 13, 2025 7:00 am

May 13, 2025 7:00 am

Search
Close this search box.

ये हैं देश के टॉप मैनेजमेंट कॉलेज, एक में भी मिल गया एडमिशन तो बन जाएगी लाइफ

देश के टॉप मैनेजमेंट कॉलेज(सांकेतिक फोटो)- India TV Hindi

Image Source : PEXELS
देश के टॉप मैनेजमेंट कॉलेज(सांकेतिक फोटो)

Top Management Institute of India: पढ़ाई किसी भी फील्ड की हो लेकिन कॉलेज के चुनाव के मामले में अक्सर स्टूडेंट्स को दिक्कत का सामना करना पड़ता है या कंफ्यूजन का शिकार होते हैं। ऐसे में अगर आप मैनेजमेंट फील्ड में अपना करियर बनाने की इच्छा रखते हैं और टॉप कॉलेज की तलाश में हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। आज हम आपको इस खबर के जरिए मैनेजमेंट के बेस्ट/ टॉप कॉलेज के बारे में बताएंगे। आप सभी लोग नीचे दी गई लिस्ट के माध्यम से देश के टॉप 10 मैनेजमेंट कॉलेज से अवगत हो सकते हैं। जानकारी दे दें कि इस लिस्ट में पहले पायदान पर नाम आईआईएम अहमदाबाद(IIM Ahmedabad) है, इसके बाद की सूची को आप सभी नीचे देख सकते हैं। 

देश के टॉप 10 मैनेजमेंट कॉलेज 

  1. आईआईएम अहमदाबाद(IIM Ahmedabad)
  2. आईआईएम बैंगलोर(IIM Bangalore)
  3. आईआईएम कोझिकोड(IIM Kozhikode)
  4. आईआईटी दिल्ली(IIT Delhi)
  5. आईआईएम कलकत्ता(IIM Calcutta)
  6. आईआईएम मुंबई(IIM Mumbai)
  7. आईआईएम लखनऊ(IIM Lucknow)
  8. आईआईएम इंदौर(IIM Indore)
  9. एक्सएलआरआई, जमशेदपुर(XLRI, JAMSHEDPUR)
  10. आईआईटी बॉम्बे(IIT Bombay)

बता दें कि बीते कल यानी 12 अगस्त को NIRF Ranking 2024 को जारी किया गया। उपर दी गई मैनेजमेंट के टॉप की जानकारी NIRF Ranking 2024 के अनुसार है। 

अधिकतर छात्र-छात्राओं को किसी भी फील्ड के कोर्स में दाखिला लेने से पहले कॉलेज चूज करने के  लिए कंफ्यूजन होता ही है। यदि आप अपनी पढ़ाई मैनेजमेंट फील्ड में आगे बढ़ाकर करियर ग्राफ को एक अलग आयाम देना चाहते हैं तो उक्त लिस्ट आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है, जो कि NIRF Ranking 2024 के मुताबिक है।  

ये भी पढ़ें- NIRF Rankings 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी का हिंदू कॉलेज देश का बेस्ट कॉलेज, देखें टॉप 10 की लिस्ट


NIRF 2024 Rankings: ये हैं देश के टॉप 5 मेडिकल संस्थान, AIIMS दिल्ली पहले स्थान पर

 

 

Latest Education News

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More