May 14, 2025 12:17 pm

May 14, 2025 12:17 pm

Search
Close this search box.

न एक्शन, न कॉमेडी, ये रोमांटिक थ्रिलर फिल्में-सीरीज देख उठ जाएगा प्यार से भरोसा

Best romantic thriller movies and series- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
ये रोमांटिक थ्रिलर देख उठ जाएगा प्यार से भरोसा

एक्शन, कॉमेडी, हॉरर, रोमांटिक और मारकाट देख आप अगर बोर हो चुके हैं और कुछ नया मसालेदार देखने का मन है तो आप रोमांटिक थ्रिलर देख सकते हैं। जिसमें आपको एक्शन, मर्डर मिस्ट्री, धोखा, प्यार और रोमांस सबकुछ एक साथ देखने को मिलने वाला है। इन रोमांटिक थ्रिलर फिल्मों और सीरीज में प्यार में आने वाले उतार-चढ़ाव को बहुत अच्छे से पेश किया है, जिसके बाद आप भी अपने लव पार्टनर या फिर किसी से भी प्यार करने और उस पर अंधा विश्वास करने के पहले एक बार नहीं बल्कि हजार बार सोचने पर मजबूर हो जाएंगे। साथ ही ये इन रोमांटिक थ्रिलर फिल्मों और सीरीज की कहानी दर्शकों को सीटों से बांधे रखने वाली हैं।

हसीन दिलरुबा

एक ऐसी रोमांटिक थ्रिलर बॉलीवुड फिल्म है जो प्यार और धोखे के बीच के रिश्ते को उजागर करती है। कहानी एक महिला की है, जिसकी लव लाइफ में खूब सारा ड्रामा देखने को मिलता है। फिल्म अपनी गहन कहानी और सस्पेंस भरे ट्विस्ट के कारण काफी चर्चा में रही है। इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

फिर आई हसीन दिलरुबा
‘हसीन दिलरुबा’ की कहानी को आगे बढ़ाते हुए, ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ हाल ही में रिलीज हुई है। नेटफ्लिक्स 9 अगस्त को रिलीज हुई इस रोमांटिक थ्रिलर सस्पेंस फिल्म में कई हैरान कर देने वाले मोड़ देखने को मिलते हैं। जैसे धोखा, प्यार और हत्या।

मेरी क्रिसमस
रोमांटिक थ्रिलर फिल्मों की लिस्ट में कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की ‘मेरी क्रिसमस’ आप कैसे मिस कर सकते हैं। दर्शकों से इस फिल्म को मिले जुले रिव्यू मिले थे, लेकिन काहीन इतनी दमदार है कि देखने के बाद आप भी किसी पर भरोसा करने से पहले सोच में पड़ जाएंगे। रोमांस और सस्पेंस से भरपूर इस फिल्म में दो अजनबियों की कहानी को दिखाया गया है। रोमांस, डांस, एक्शन, धोखा और हत्या को एक साथ कहानी में बहुत अच्छे से पेश किया है। इसे भी नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

गजनी
आमिर खान की वो रोमांटिक थ्रिलर फिल्म जिसने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। इतना ही नहीं इस फिल्म से लोगों को ये भी सिख मिली थी कि अगर आप किसी से प्यार करते हैं तो उसकी रक्षा खुद करें। कभी किसी और पर भरोसा न करें क्योंकि कब आपकी मुलाकात आखिरी मुलाकात में बदल जाए पता ही नहीं चलेगा। इस आप यूट्यूब पर देख सकते हैं।

वन नाइट स्टैंड
बॉलीवुड की रोमांटिक थ्रिलर ड्रामा फिल्म ‘वन नाइट स्टैंड’ तो आपको याद ही होगी। इस फिल्म में एक शादीशुदा कपल अपने पार्टनर्स को वन नाइट स्टैंड के लिए खोखा देते हैं और अपनी अच्छी भली मैरिड लाइफ को बर्बाद कर लेते हैं। निर्देशन जस्मिन डी’सूजा की इस फिल्म में सनी लियोन, न्यरा बजाज और तनुज विरवानी लीड रोल में है। इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More