May 13, 2025 8:22 am

May 13, 2025 8:22 am

Search
Close this search box.

दिल्ली में 15 अगस्त को बंद रहेंगी ये सड़कें, इन रास्तों पर जाने से बचें, बसों का बदला रूट, देखे- लिस्ट

पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी- India TV Hindi

Image Source : ANI
पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

नई दिल्लीः दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले पर मुख्य कार्यक्रम की वजह से कई सड़कें बंद रहेंगी। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले एडवाइजरी जारी की है। ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि राष्ट्रीय राजधानी में कई सड़कें सुबह 4 बजे से 10 बजे के बीच बंद रहेंगी और केवल लेबल वाले वाहनों को ही बताए गए मार्गों पर जाने की अनुमति होगी। 

ये सड़के बंद रहेंगी

  1. नेताजी सुभाष मार्ग: दिल्ली गेट से चट्टा रेल तक।
  2. लोथियन रोड: जीपीओ दिल्ली से चट्टा रेल तक।
  3. एसपी मुखर्जी मार्ग: एचसी सेन मार्ग से यमुना बाजार चौक तक।
  4. चांदनी चौक रोड: फाउंटेन चौक से लाल किला तक।
  5. निषाद राज मार्ग: रिंग रोड से नेताजी सुभाष मार्ग तक।
  6. एस्प्लेनेड रोड और उसका लिंक रोड नेताजी सुभाष मार्ग तक।
  7. रिंग रोड: राजघाट से आईएसबीटी तक।
  8. आउटर रिंग रोड: आईएसबीटी से आईपी फ्लाईओवर (सलीमगढ़ बाईपास) तक।

वाहन चालक यहां पर जानें से बचें

सी- हेक्सागन इंडिया गेट, कोपरनिकस मार्ग, मंडी हाउस, सिकंदरा रोड, मथुरा रोड, डब्ल्यू प्वाइंट, ए प्वाइंट तिलक मार्ग, बीएसजेड मार्ग, जेएल नेहरू मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग, निजामुद्दीन खट्टा और आईएसबीटी कश्मीरी गेट के बीच रिंग रोड और निजामुद्दीन खट्टा और आईएसबीटी कश्मीरी गेट से सलीमगढ़ बाईपास होते हुए आउटर रिंग रोड।

बसों के लिए ये रूट रहेंगे डायवर्ट 

  1.  दक्षिण और पश्चिम दिल्ली से आने वाली बसों के लिए जेएलएन मार्ग पर रामलीला ग्राउंड के सामने।
  2.  उत्तर, उत्तर पश्चिम से बरफखाना और पूर्वी दिल्ली से आईएसबीटी ब्रिज के माध्यम से आने वाली बसों के लिए मोरी गेट और तीस हजारी पर।
  3.  रिंग रोड से उत्तरी दिल्ली की ओर से आने वाली बसों के लिए महाराजा अग्रसेन पार्क के सामने बुलेवार्ड रोड पर। 
  4.  कौड़ियापुल/लाल किला/पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वाली बसें आईएसबीटी ब्रिज (युधिष्ठिर सेतु) से होकर चलेंगी और बुलेवार्ड रोड – मोरी गेट यू टर्न के पास पर समाप्त होंगी।
  5.  मोरी गेट से ‘यू’ टर्न लेने के बाद बुलेवार्ड रोड से वापसी मार्ग  
  6.  नई दिल्ली/कनॉट प्लेस/केंद्रीय सचिवालय जाने वाली बसें नए आईएसबीटी ब्रिज – बुलेवार्ड रोड रानी झांसी फ्लाईओवर- रानी झांसी रोड – मंदिर मार्ग – पेशवा रोड गोल मार्केट और शिवाजी स्टेडियम टर्मिनल/केंद्रीय सचिवालय टर्मिनल से चलेंगी।
  7.  दक्षिण दिल्ली जाने वाली बसें मंदिर मार्ग तक उपरोक्त मार्ग का अनुसरण करेंगी और शंकर रोड – अपर रिज रोड, साइमन बोलिवर मार्ग- धौला कुआं से आगे बढ़ेंगी।
  8.  उत्तरी दिल्ली जाने वाली बसें मार्जिनल बंध रोड (पुस्ता), जी.टी. रोड, शास्त्री पार्क, आईएसबीटी ब्रिज, बुलेवार्ड रोड से होकर आगे बढ़ेंगी।
  9.  दक्षिणी दिल्ली जाने वाली बसें मदर डायरी रोड, एनएच-24 से निजामुद्दीन ब्रिज-रिंग रोड से आश्रम चौक की ओर बढ़ेंगी।
  10.  नई दिल्ली जाने वाली बसें विकास मार्ग, नए सचिवालय बस स्टैंड पर यात्रियों को उतारेंगी और वापसी के लिए आईपी फ्लाईओवर के नीचे से यू टर्न लेकर विकास मार्ग की ओर जाएंगी।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि सुबह 11 बजे के बाद सामान्य बस सेवा बहाल कर दी जाएगी। जो बसें जिस रूट से चलती थी उसी रूट पर अपने निर्धारित रूट से चलेंगी।

 

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More