May 7, 2025 8:09 am

May 7, 2025 8:09 am

Search
Close this search box.

करिश्मा कपूर संग डांस कर रहे दो बैकग्राउंड डांसर, एक है बड़ा स्टार तो एक हुआ गायब, पहचाना?

karisma kapoor- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
करिश्मा कपूर के साथ नजर आ रहे दो बैकग्राउंड डांसर बड़े स्टार हैं

बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार हैं, जिन्हें आपने उनके फेम पाने से पहले के दिनों पर बात करते सुना होगा। इंडस्ट्री में कई ऐसे स्टार हैं, जिन्होंने सिनेमा जगत में अपनी शुरुआत छोटे-मोटे रोल के साथ की। किसी ने किसी डायरेक्टर को असिस्ट किया तो किसी ने सपोर्टिंग एक्टर बनकर अपना करियर शुरू किया। इंडस्ट्री में आज ऐसे कुछ बड़े स्टार भी हैं, जिन्होंने बैकग्राउंड डांसर के तौर पर भी काम किया। पहले तो इन्होंने कोरियोग्राफर्स की टीम में शामिल होकर डांस सीखा और आज अब वो खुद इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं। करिश्मा कपूर के साथ इस फोटो में ऐसे ही दो एक्टर नजर आ रहे हैं, जो आज इंडस्ट्री के बड़े सितारे हैं, लेकिन कभी ये बैकग्राउंड डांसर के तौर पर भी काम कर चुके हैं। क्या आपने फोटो में नजर आ रहे इन दो स्टार्स को पहचाना?

ले गई-ले गई में करिश्मा ने दिखाया था एनर्जेटिक डांस

सोशल मीडिया पर करिश्मा कपूर के हिट सॉन्ग ‘ले गई ले गई, दिल ले गई ले गई’ से एक स्टिल वायरल हो रहा है, जिसमें करिश्मा ने बेहद एनर्जेटिक अंदाज में डांस किया था और खूब तारीफें लूटी थीं। इस गाने के लिए तो लोलो को आज भी याद किया जाता है। इस गाने में जितनी एनर्जी के साथ करिश्मा डांस करती नजर आई थीं, उतनी ही एनर्जी उनके पीछे डांस कर रहे डांसर्स यानी बैकग्राउंड डांसर्स ने भी दिखाई थी। अगर आप ये गाना ध्यान से देखेंगे तो आपको इसमें दो स्टार भी दिखाई देंगे।

कौन हैं गाने में नजर आ रहे दो बैकग्राउंड डांसर?

गाने में जिन दो बैकग्राउंड डांसर्स की हम बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि शाहिद कपूर और जुगल हंसराज हैं। शाहिद कपूर खुद भी कई बार इस गाने को लेकर बात करते नजर आ चुके हैं, जिसमें उन्होंने ये भी बताया था कि अपनी उड़ती जुल्फों से वह काफी परेशान हो गए थे। वहीं इसी गाने में दो लाइन छोड़कर जुगल हंसराज को भी पीछे थिरकते देखा जा सकता है। ये गाना 1997 की ब्लॉकबस्टर ‘दिल तो पागल है’ का है, जिसमें शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित और करिश्मा कपूर लीड रोल में नजर आए थे।

इन फिल्मों में नजर आए शाहिद कपूर-जुगल हंसराज

शाहिद कपूर की बात की जाए तो आज अभिनेता इंडस्ट्री के ए लिस्टर एक्टर्स में से एक हैं। उन्होंने ‘विवाह’, ‘हैदर’, ‘उड़ता पंजाब’, ‘कबीर सिंह’, ‘पद्मावत’ और ‘जब वी मेट’ जैसी फिल्मों के जरिए दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। वहीं जुगल हंसराज ने शाहरुख खान स्टारर ‘मोहब्बतें’ से खूब सुर्खियां बटोरी थीं। हालांकि, उनका करियर इंडस्ट्री में कुछ खास नहीं रहा और बाद में उन्होंने बिजनेस में अपनी किस्मत आजमाई। हालांकि, इसके बाद भी उनके नाम ‘मासूम’ जैसी फिल्म दर्ज है, जिसे खूब पसंद किया गया।

Latest Bollywood News

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More