May 6, 2025 9:55 am

May 6, 2025 9:55 am

Search
Close this search box.

VIDEO: पुणे में दिल दहलाने वाली घटना, गंड़ासा लहराते हुए दुकान में घुसा शख्स, युवक को काट डाला

pune crime news- India TV Hindi


पुणे में बड़ी वारदात

महाराष्ट्र के पुणे में दौंड के खामगांव इलाके में दिनदहाड़े एक युवक की बेरहमी से हत्या करने का दिल दहला देनेवाली घटना सामने आई है। बेरहमी से की गई इस हत्या की पूरी घटना पास में लगे CCTV में कैद हो गई है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। जानकारी के मुताबिक यह घटना कल यानी तीन अगस्त के दोपहर 3 बजे की है। सीसीटीवी में दिख रहा है कि कैसे दिनदहाड़े एक शख्स गंड़ासा लहराते हुए एक दुकान में घुसता है और उसी की दुकान में घुसकर युवक को घसीटकर बाहर निकालता है और उसपर ताबड़तोड़ वार करने लगता है।

देखें वीडियो

खामगांव के नागमोडी चौक पर यह दुकान है जहां युवक अचानक गंड़ासा लेकर घुसता है और दुकानदार को घसीटकर बाहर निकालकर गंड़ासे से करीब 15 से ज़्यादा बार वार करता है और  बेरहमी से हत्या कर चला जाता है। दुकान के पास खड़ा एक शख्स छुपकर पूरी घटना को देखता है लेकिन डर के मारे वह कुछ नहीं कर पाता। सीसीटीवी में दिख रहा है कि युवक एक ज़ेरॉक्स की दुकान में घुसता है और ठीक दुकान के बाहर घटना को अंजाम देता है।

पुलिस कर रही है मामले की जांच

मारे गए युवक का नाम सूरज भुजबल है और उसकी उम्र 23 साल बताई जा रही है। वहीं घटना को अंजाम देने वाले आरोपी का नाम अमित बरिहट बताया जा रहा है। इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची और आरोपी की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच में जुटी है। अबतक ये पता नहीं चल सका है कि घटना के पीछे की वजह क्या थी और हत्या क्यों की गई। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।

Latest Crime News

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More