मध्य प्रदेश के रीवा में स्कूली बच्चों पर दीवार गिरने से बड़ा हादसा
मध्य प्रदेश के रीवा के गढ़ कस्बे में स्कूली बच्चों पर दीवार गिरने से बड़ा हादसा हो गया है। मलबे में दबने से चार बच्चों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मलबे में पांच बच्चे दब गए जिन्हें स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला। घायलों को अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने चार बच्चों की मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल एक बच्चे का इलाज जारी है।
हादसे के शिकार बच्चे गढ़ कस्बे के निजी स्कूल सनऋषि पब्लिक स्कूल के छात्र थे। बच्चे स्कूल की छुट्टी होने के बाद घर जा रहे थे। स्कूल गेट के पास कच्चे मकान की दीवार गिरने से ये बच्चे चपेट में आ गए और उसमें दब गए। सभी घायल बच्चों को संजय गांधी अस्पताल में भेजा गया जहां पर चार की मौत हो गई।
