May 8, 2025 6:36 pm

May 8, 2025 6:36 pm

Search
Close this search box.

‘ट्रांसफर रोकने के लिए 30 लाख मांगे’, सब-इंस्पेक्टर की मौत के बाद विधायक पर गंभीर आरोप

Congress MLA, Sub-inspector Congress MLA, Karnataka News- India TV Hindi

Image Source : IANS
सब-इंस्पेक्टर परशुराम।

यादगीर: कर्नाटक के यादगीर जिले में एक युवा पुलिस सब-इंस्पेक्टर की रहस्यमय हालात में मौत के बाद बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। सूबे में सत्तारूढ़ कांग्रेस के एक विधायक इस विवाद की जद में आते दिखाई दे रहे हैं। मृतक PSI परशुराम की पत्नी श्वेता ने कांग्रेस विधायक चेन्नारेड्डी पाटिल तुन्नूर और उनके बेटे पर उनके पति को मानसिक रूप से परेशान करने का गंभीर आरोप लगाया है। श्वेता ने कांग्रेस विधायक और उनके बेटे पर आरोप लगाया कि वे उनके पति का ट्रांसफर रोकने के लिए 30 लाख रुपये की मांग कर रहे थे।

गृह मंत्री ने दिए जांच के आदेश

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 34 वर्षीय सब-इंस्पेक्टर परशुराम की शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। परशुराम की मौत के बाद उनकी पत्नी श्वेता ने यादगीर टाउन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई और दलित संगठनों के साथ मिलकर अपने पति की मौत की  जांच की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। बताया जा रहा है कि यादगीर पुलिस ने बीएनएसएस की धारा 352, 108, 3(5) और एससी और एसटी की धारा 3(2), 3(1) के तहत FIR दर्ज की है। भारी विरोध को देखते हुए कर्नाटक की सरकार भी हरकत में आ गई है और गृह मंत्री डॉ. जी परमेश्वर ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

‘मैं 8 महीने की गर्भवती हूं’

पति की मौत के बाद श्वेता ने कहा, ‘मुझे क्या कहना चाहिए? हमारे पति के सहकर्मी हमारा सहयोग कर रहे हैं। हमारे पति ने विधायक द्वारा पैसे की मांगने की बात कही थी। इसकी जांच होनी चाहिए। हालांकि, हम यहां विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और विधायक की यहां मौजूदगी की मांग कर रहे हैं, लेकिन वे नहीं आए हैं। क्यों? उन्होंने पैसे की मांग की और जाति के कारण मेरे पति को निशाना बनाया गया। एसपी ने हमें बुलाया। मैं 8 महीने की गर्भवती हूं। मैं फिर से कहना चाहती हूं कि एक ईमानदार अफसर के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए था।’

Latest India News

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More