May 8, 2025 7:33 pm

May 8, 2025 7:33 pm

Search
Close this search box.

टेस्ट ड्राइव करने के बहाने ले उड़े कार, पति-पत्नी गिरफ्तार; हैरान कर देगी पूरी कहानी

Car Theft, Husband Wife Car Theft, Car Theft Ghaziabad- India TV Hindi

Image Source : IANS
पुलिस की गिरफ्त में आए टेस्ट ड्राइव के बहाने कार उड़ाने वाले पति-पत्नी।

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से चोरी की एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिले की थाना लोनी पुलिस ने एक ऐसे पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है जो टेस्ट ड्राइव के बहाने कार ही उड़ा ले गए। पुलिस के मुताबिक, यह दंपति पहले भी कई बार आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुके हैं और अब उनके आपराधिक वारदातों की लिस्ट खंगाली जा रही है। उनके कब्जे से चोरी की कार के साथ-साथ घटना में इस्तेमाल की गई चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।

चेकिंग के दौरान गिरफ्त में आए आरोपी

पुलिस के मुताबिक, 25 जुलाई को संजय तोमर नामक व्यक्ति ने थाना लोनी में एक अज्ञात पुरुष व महिला द्वारा उनकी ब्रेजा कार खरीदने को कहकर टेस्ट ड्राइव के बहाने चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीम बना दी गई थी। पुलिस ने बताया कि 2 अगस्त को थाना लोनी पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान चौकी क्षेत्र बथला के पास से चोरी की घटना करने वाले अभियुक्त 32 वर्षीय यतेन्द्र और उसकी 30 वर्षीय पत्नी रश्मि को गिरफ्तार किया गया।

‘पति-पत्नी मिलकर देते हैं घटनओं को अंजाम’

पुलिस ने बताया कि उनके कब्जे से चोरी की गई ब्रेजा कार और घटना में इस्तेमाल दिल्ली से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है। उसने बताया कि इन दोनों से पहले की घटनाओं के बारे में जानकारी ली जा रही है। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि दोनों पति-पत्नी मिलकर वाहन चोरी करते हैं क्योंकि साथ में महिला होने के कारण ये आसानी से वारदात को अंजाम दे कर फरार हो जाते थे। ये दोनों करीब एक हफ्ते पहले बंथला थाना लोनी क्षेत्र से पुरानी कार खरीदने बेचने वाले से गाड़ी का ट्रायल लेने को कह कर एक लाल रंग की ब्रेजा कार लेकर भाग गए।

दिल्ली के बदरपुर से चोरी की थी मोटरसाइकिल

पूछताछ में दोनों ने बताया कि इस ब्रेजा कार को ये दोनों सस्ते दामों में बेचने वाले थे। पुलिस के मुताबिक, इनके पास से एक बिना नम्बर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद हुई है। दोनों ने बताया कि उन्होंने करीब एक महीने पहले दिल्ली के बदरपुर इलाके से मोटरसाइकिल चोरी की थी। (IANS)

Latest India News

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More