May 9, 2025 2:05 am

May 9, 2025 2:05 am

Search
Close this search box.

गूगल ने किया कुछ ऐसा कि आग बबूला हो गए डोनॉल्ड ट्रंप, कहा-“ये बंद होने की कगार पर”

डोनॉल्ड ट्रंप, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति।- India TV Hindi

Image Source : PTI
डोनॉल्ड ट्रंप, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति।

वाशिंगटनः अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप गूगल की हरकतों से भड़क गए हैं। ट्रंप ने गूगल को यहां तक कह डाला कि ये जल्द बंद होने की कगार पर पहुंचने वाला है। बता दें कि ट्रंप ने उनसे जुड़ी खबरों और तस्वीरों पर प्रतिबंध लगाने संबंधी खबरों को लेकर गूगल पर शुक्रवार को निशाना साधा। ‘फॉक्स न्यूज’ के साथ साक्षात्कार में ट्रंप ने कहा, ”गूगल का रवैया बहुत खराब रहा है। वे बहुत गैर-जिम्मेदार रहे हैं और मुझे लगता है कि गूगल बंद होने की कगार पर पहुंचने वाला है, क्योंकि मुझे नहीं लगता कि कांग्रेस (अमेरिकी संसद) इसे स्वीकार करेगी। मुझे सचमुच ऐसा नहीं लगता।

गूगल को सावधान रहना होगा।” सप्ताह की शुरुआत में ट्रंप ने आरोप लगाया था कि गूगल पर पेनसिल्वेनिया में 13 जुलाई को एक चुनावी रैली के दौरान उन पर हुए जानलेवा हमले के संबंध में कोई तस्वीर या अन्य सामग्री खोजना लगभग असंभव है। हालांकि, गूगल ने पूर्व राष्ट्रपति के आरोपों को खारिज किया था। कंपनी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा था, “पिछले कुछ दिनों में, ‘एक्स’ पर कुछ लोगों ने दावा किया है कि सर्च इंजन चुनिंदा शब्दों को ‘सेंसर’ कर रहा है या उन पर ‘प्रतिबंध’ लगा रहा है। ऐसा नहीं हो रहा है। हम यह स्पष्ट कर देना चाहते हैं। ये पोस्ट हमारे ‘ऑटोकंप्लीट’ फीचर से संबंधित हैं, जो आपका समय बचाने के लिए आपके मन में चल रहे सवालों के बारे में अंदाजा लगाता है।”

गूगल ने दी ये सफाई

गूगल ने स्पष्ट किया था कि ‘ऑटोकंप्लीट’ पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले से जुड़े सवालों के संबंध में कोई अंदाजा नहीं लगा रहा है। यह इसलिए क्योंकि उसमें राजनीतिक हिंसा से जुड़ी सामग्री को छांटने की व्यवस्था की गई है और यह व्यवस्था पुरानी हो चुकी है। कंपनी ने कहा था कि पेनसिल्वेनिया में हुए भयावह घटनाक्रम के बाद इससे जुड़े संभावित सवाल ‘सर्च’ के विकल्प में दिखने चाहिए थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। गूगल ने कहा था, “समस्या की तरफ ध्यानाकर्षित किए जाने के बाद उसने सुधार की दिशा में काम शुरू किया और नये फीचर जारी किए जा रहे हैं।” (भाषा) 

यह भी पढ़ें

बच्चों को बर्बाद कर रहा था टिकटॉक, अमेरिका ने कंपनी के खिलाफ दर्ज कर दिया मुकदमा




‘एक पेड़ मां के नाम’, अमेरिका में सुपरहिट पीएम मोदी का पौधारोपण अभियान

 

 

 

Latest World News

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More